वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव निवासी संतोष कुमार ने गांव के ही मंटू कुमार एवं चंदन कुमार के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। थाना को दिए आवेदन में कहा गया कि मंटू ट्रैक्टर में फार लगाने के लिए घर से बुलाकर ले गया और सामुदायिक भवन में लेकर चला गया, मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।