ढीमरखेड़ा: उमरिया पान पुलिस की तत्परता से बस में छूटा यात्री का बैग 24 घंटे में बरामद, यात्री ने जताया आभार
उमरिया पान पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का एक सराहनीय उदाहरण उमरिया पान थाने में देखने को मिला भोपाल निवासी श्री ओमकार शर्मा पिता बलदेव प्रसाद शर्मा उम्र 45 वर्ष का बैग यात्रा के दौरान बस में छूट गया था श्री शर्मा करौंदी से यात्रा कर रहे थे और उतरने के बाद उन्हें अपने बैग के बस में छूट जाने की जानकारी हुई