मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने हाटपिपल्या में प्रायवेट अस्पताल सीटी केयर हाॅस्पिटल, आरोग्य पाॅली क्लीनिक एवं डे केयर सेंटर नेवरी, और शासकीय स्वास्थ्य संस्था अलरावदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया का निरीक्षण किया। व जरूरी निर्देश दिए !