हमीरपुर बिवार थाना क्षेत्र के गांव न्यूरिया में मंदिर से चोरी गई हनुमान जी की मूर्ति ,उसी युवक के घर से मिली ,जिसे पुलिस को सौंपा गया था व जिससे तालाब में मूर्ति को खुजवाया जाता रहा था। हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर में पुनर्स्थापना करवा दिया । यह जानकारी शुक्रवार को चार बजे मिली है।