मोहनिया: यूपी भदोही के बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद ने कैमूर में राजद के शासनकाल को जंगल राज बताया, एनडीए के पक्ष में की अपील
Mohania, Kaimur | Oct 28, 2025 उत्तर प्रदेश भदोही के बीजेपी के सांसद विनोद कुमार बिंद मंगलवार के दोपहर 3:30PM बजे कैमूर पहुंचे जहां एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार ने बिहार का गौरव बढ़ाया है बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है,आप सभी अपनी पूरी क्षमता से एनडीए की सरकार बनाने में योगदान दें,राजद का शासनकाल जंगल राज था।