थानेसर: लाडवा पुलिस ने नाजायज असला रखने के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले एक आरोपी हो चुका है काबू
थाना लाडवा की टीम ने मनदीप सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 जिन्दा रौन्द 12 बोर बरामद हुए थे। आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज आरोपी मनदीप सिंह उर्फ़ गट्टू वासी खरकाली को माननीय अदालत के आदेश से शामिल तफ्तीश किया गया। टीम ने नजायज असला रखने के मुख्य आरोपी पंकज उर्फ़ मिंकू वासी खरकाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।और आज कोर्ट में पेश किया है।