फरीदपुर: फतेहगंज पूर्वी की महिला पर शादी के बाद ससुराल में पति, ससुर और देवर ने मिलकर किया जुल्म, मुकदमा दर्ज
बरेली के फतेहगंज पूर्वी कस्बे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली निदा खान पत्नी सोहेल वेग ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बे रहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। निदा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 9 अप्रैल 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज़ से सोहेल वेग निवासी थाना मीरानपुर कटरा,जिला शाहजहांपुर से हुआ था।