सरधना: सलावा गांव के किसानों की गन्ना बॉंड की समस्या को लेकर भाकियू किसान सभा ने गन्ना अधिकारी का किया घेराव
सरधना थाना क्षेत्र के सालवा गांव के किसानों की गन्ना बॉन्ड खतौली मिल से सकौती मिल में बदलने के लिए किसानों ने मेरठ स्थित गन्ना विभाग अधिकारी का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा उनसे खतौली मिल से सकौती मिल पर गन्ना बॉन्ड बलवाए जाने की मांग की। गन्ना अधिकारी ने किसानों को जल्दी ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का श्वसन दिया है