पौड़ी: जनपद की नयार घाटी रोमांच से गूंजेगी, पैराग्लाइडिंग से एंग्लिंग तक रंग बिखेरेगा नयार फेस्टिवल
Pauri, Garhwal | Sep 15, 2025 साहसिक खेलों की धरती नयार घाटी एक बार फिर रोमांच से सराबोर होने जा रही है। इस फेस्टिवल में रोमांच, उत्तराखंडी संस्कृति और रोजगार का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। सोमवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।