लेस्लीगंज: कोटखास पंचायत में 320 बोरी यूरिया खाद का वितरण, किसानों में खुशी
पलामू जिला के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के कोटखास पंचायत में स्थित पैक्स में बुधवार की सुबह 11 बजे किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण किया गया। किल्लत के बीच खाद मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखा गया। किसान इसे अपनी खेती के लिए संजीवन बूटी की तरह मान रहे हैं। किसानों ने बताया कि बरसाती फसलों में खाद की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है और यदि समय पर खाद उपलब्