गुना कैंट थाना के NH 46 पर चिंताहरण मंदिर के पास चलते ट्रक से आरआर केबल के 10 12 बंडल चोरी करने वाले अभिषेक कुशवाहा, राजा कुशवाहा, कृष्णा उर्फ तांतरे कुशवाहा गुना को 18 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 दिसंबर को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने कहा, 15 अक्टूबर 2025 को चालक प्रेम नारायण धाकड जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी। आरआर केबल के 12 बंडल बरामद किए है।