लूनकरनसर: वार्ड संख्या 28 स्थित बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर और नगदी की चोरी की
लूणकरणसर कस्बे के वार्ड संख्या 28 स्थित बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर से नगदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। घर के मालिक राजूराम ने बताया कि वह परिवार सहित खेत में ढाणी लेकर गया हुआ था और घर बंद था। आज दोपहर को उसके बड़े भाई ने चोरी की घटना को जानकारी दी। वहीं सूचना के बाद पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने मौका मुआयना किया।