नागौद: पिथौराबाद से बीरपुर की खेत सड़क का उंचेहरा एसडीएम ने किया निरीक्षण
Nagod, Satna | Nov 5, 2025 नागौद एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य पड़ने वाले पिथौराबाद गाव से बीरपुर गाव की ओर खेत सड़क जाती है।जिस मार्ग से क्षेत्र के लगभग 200 किसानों का आना जाना होता है।लेकिन उस मार्ग में कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा किसानों का रास्ता अवरुद्ध किया जाता है।जिस वजह से ग्रामीणो ने उंचेहरा एसडीएम ने दल बल के साथ मौके पर पहुच रास्ते का किया अवलोकन।