पीलीबंगा: पीलीबंगा पुलिस ने प्रेगाबेलन कैप्सूल्स सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पीलीबंगा पुलिस ने प्रेगाबेलन कैप्सूल्स सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज शुक्रवार को जानकारी देती है बताया की राजकुमार एनएसआई ने मय टीम आरोपी आत्माराम निवासी डिंगवाला को अवैध 220 प्रेगाबेलन कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवल की जांच रामेश्वरलाल एएसआई कर रहे हैं