एत्मादपुर: खंदौली से शांति भंग करने व अन्य मामलों में वांछित 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Etmadpur, Agra | Sep 30, 2025 पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार वांछित, वारंटी, इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही है, इसी क्रम में आगरा की थाना खंदौली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने अन्य मामलों में वांछित चल रहे 2 वारंटी अभियुक्तों को खंदौली से गिरफ्तार किया है।