किशनगंज: ब्लॉक चौक के पास फोर लाइन सड़क का कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी
किशनगंज जिले के ब्लॉकचौक के समेत मंगलवार को 12:00 बजे फोर लाइन सड़क का कार्य शुरू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल।वही प्रशासन के टीम ने बताया कि बिहार बंगाल रामपुर से होकर बस्ताकोला पुल तक फोर लाइन का कार्य शुरू हो गया है।बिहार सरकार व केंद्र सरकार की जमीन पर जो भी अतिक्रमण किया है।वह फसल लगाए उसको अतिक्रमण हटाकर फोर लाइन सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया।