कसरावद: ससावड में रेणुका माता मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया
समर्थ दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा यात्रा कसरावद क्षेत्र में जारी रेणुका माता मंदिर पहुंचे, मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर गेती चलाई कसरावद। सद्गुरू समर्थ दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा यात्रा रविवार को नर्मदा तट के भट्टयाण बुजुर्ग से आगे बढ़ते हुए अमलाथा गांव होते हुए ससावड पहुंची। यहां स्थित प्राचीन रेणुका माता मंदिर में उन्होंने दर्शन कर पूजन किया। इस