चिनिया: चिनियां में छठ महापर्व की धूम, उमड़ा आस्था का जन सैलाब, छठ व्रतियों की सेवा में जुटे जनप्रतिनिधि व प्रशासन
Chinia, Garhwa | Oct 26, 2025 लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को चिनिया प्रखंड मुख्यालय में भव्यता और श्रद्धा के देखते ही बनी। सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक पूरा बाजार और मुख्य सड़क छठ व्रतियों से खचाखच भर गया। जगह-जगह छठ गीतों की मधुर धुनें गूंजती रहीं और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को मिला मानो पूरा चिनिया भक्ति के रंग में रंग गया हो। छठव्रतियों की सेवा को लेकर पंचायत से लेकर पुलिस प्रशासन.