तराना: नन्हें स्वयंसेवकों ने पथ संचलन करते हुए की कदमताल, तराना नगर में हुआ भव्य स्वागत
Tarana, Ujjain | Nov 2, 2025 रविवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि संघ की गणवेश पहन अनुशासन का पालन करते हुए नौनिहालों तराना नगर में सड़क पर कदमताल की. नन्हें कदमों को कदमताल करता देख राह चलता हर कोई रुक गया. लोगों ने मार्ग में फूलों से नन्हें स्वयंसेवकों का स्वागत किया. बाल पथ संचलन में उनके पालकों के साथ-साथ नगर के आमजन भी देखने के लिए मौजूद रहे