कोटा: ग्राम मोहदा में विद्युत मीटर रीडिंग करने गए रीडर पर 3 लोगों ने किया हमला, रतनपुर थाना में मामला दर्ज
Kota, Bilaspur | Nov 18, 2025 प्रार्थी मूलचंद साहू निवासी नवागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोहदा में मीटर रीडिंग कर रहा था। इसी दौरान गांव के जलेश्वर गोड़, राजेश कश्यप और कृष्ण कुमार गोड़ द्वारा बिल अधिक आने को लेकर विवाद करते हुए प्रार्थी को गाली गलौज व मारपीट की। रीडिंग के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन तोड़ दी गई।प्रार्थी के रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लिया है