महनार: तेज प्रताप यादव के काफिले पर पथराव, तेजस्वी यादव के समर्थन में लगे नारे, लोगों ने काफिला खदेड़ा
वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को राजद सुप्रीमो अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध और फजीहत का सामना करना पड़ा है। उनके अपने ही पार्टी के समर्थकों ने उनके काफिले का जमकर विरोध किया, 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद' और 'लालटेन छाप जिंदाबाद' के नारे लगाए और पत्थरबाजी तक कर दी।