टिब्बी: भादरा में किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा, माकपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
माकपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सोमवार को सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भादरा कस्बे में डीएपी खाद के कतारों में खड़े किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है । इस अवसर पर माकपा तहसील सचिव सुरेंद्र सोनी , जसविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।