उमरेठ: गाजनडोह में किडनी फेल होने से बालक की मौत, सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं
उमरेठ के गाजनडोह में 15 सितंबर को ढाई साल के बालक की मौत हुई थी। बालक की मौत किडनी खराब होने से बताई जा रही है। इस बालक सहित कुल तीन लोग ऐसे है जिनकी मौत हुई है लेकिन सरकारी सूची में उनका नाम नहीं है। बालक के परिजनों ने रविवार को चार बजे बताया कि पेशाब रुकने से बालक की मौत हुई थी।