नकुड: सरसावा ब्लॉक में जारी बीएलओ की सूची में बदलाव को लेकर सपाईयों ने नकुड़ एसडीएम पर दबाव में काम करने का लगाया आरोप
सरसावा ब्लॉक मे जारी 227 बीएलओ की सूची मे बदलाव को लेकर सपा के पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप के नेर्तत्व मे सपाईयों ने अधिकारियो से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा और कहा की नकुड़ एसडीएम भाजपा के दबाव मे काम कर रहे हैं l सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से उच्च स्तरीय जाँच की मांग कर चुनावी तैयारीयों मे पारदर्शिता और बिना दबाव के प्रसासनिक निर्णय आवश्यक है l