फतेहाबाद: धान की खरीद शुरू, डीसी मंडियों का दौरा करने निकले, फतेहाबाद, जाखल सहित कई केंद्रों का लिया जायजा
धान कि खरीद शुरु होते ही मंडियो मे धान कि आवक भी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा खरीद के पुख्ता प्रबंध किए जाने का दावा किया जा रहा है. मंडी मे खरीद कार्यों और प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अधिकारियो ने आज मंडियो का दौरा किया। फतेहाबाद के डीसी विवेक भारती ने आज जाखल सहित मंडियो और खरीद केंद्रों का दौरा किया। डीसी ने मंडी और मार्किट कमेटी प्रशासन से खरीद