आमला: बोरदेही मार्ग पर जननी एम्बुलेंस पलटने से नवजात शिशु की मौत, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
Amla, Betul | Sep 30, 2025 आमला तहसील के बोरदेही मार्ग पर 30 सितंबर को सुबह 5 बजे जननी एम्बुलेस वाहन पलटने से एक नवजात शिशु की मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर बोरदेही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया कि दीपामांडई निवासी दिलीप इवनाती की पत्नी को घर मे डिलेवरी हुई थी।वही 108 जननी एक्सप्रेस वाहन से जज्जा बच्चा व परिजनों साथ जा रहे थे अचानक108 जननी वाहन पलट गया है।