बडोनी: धाकरी मौजे में करंट लगने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, इलाके में फैली सनसनी, जिगना पुलिस ने शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये
Badoni, Datia | Nov 27, 2025 जिगना थाना क्षेत्र के धाकरी मौजे में एक अज्ञात व्यक्ति का गुरुवार सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जिगना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।