रोह: सिऊर भट्ट के पास चोरी के आरोप में एक युवक के साथ हुई मारपीट, जख्मी ने भी लगाया आरोप
Roh, Nawada | Dec 8, 2025 रोह प्रखंड के सिऊर भट्टा गांव के पास चोरी के आरोप में एक युवक के साथ मारपीट किया गया है। वही जख्मी ने भी चिंताई का आरोप ग्रामीण पर लगा दिया है। 8:30 बजे जानकारी सोमवार को प्राप्त हुई है।