भोरंज: भोरंज में 550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हो रहे हैं: विधायक सुरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में जागरुकता शिविर एवं सामान वितरण समारोह आयोजित किया, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहे और इस दौरान लगभग 480 कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान किए गए।