करकेली: ग्राम बेहर्दे निवासी जागेश्वर के साथ विनोद ने की मारपीट, मामला दर्ज
Karkeli, Umaria | Oct 14, 2025 करकेली तहशील अंतर्गत ग्राम बेहर्दे निवासी जागेश्वर बैगा पिता प्रेम लाल बैगा उम्र 40 वर्ष के साथ मामूली विवाद पर विनोद बैगा ने गाली गलौज करते हुए मार पीट कर जान से मारने की धमकी दिया है जिस पर पीड़ित की शिकायत पर नौरोजाबाद थाने में अपराध क्र 344/25 पर मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना थाने से स उ दिनेश तिवारी के द्वारा की जा रही है