लांजी: पीपलगांव में वन विभाग ने लगाई बाघ चौपाल, वन अधिकारियों ने जंगल की सुरक्षा पर दी जानकारी
Lanji, Balaghat | Sep 14, 2025 वन वृत्त बालाघाट के मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट के वनमंडल अधिकारी अधर गुप्ता और उपवनमंडल अधिकारी लांजी राकेश अडक़ने के मार्गदर्शन में पश्चिम लांजी वन परिक्षेत्र के बीट पीपलगांव में एक बाघ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को शाम 7:00 आयोजित इस कार्यक्रम में वन सुरक्षा समिति जागरूकता का कार्य किया।