खानपुर: खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का 1 गेट 1 फीट खोलकर 850.40 क्यूसेक पानी की गई निकासी
खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का आज शनिवार को शाम 6 के लगभग एक गेट एक फिट खोलकर 850.40 क्युसेक पानी की निकासी की गई। भीमसागर बांध के अभियंता आकाश मेहरा ने बताया कि अपस्ट्रीम में हुई बारिश के कारण आज भीमसागर बांध का एक गेट 1 फिट खोलकर 850.40 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जिसके चलते रतनपुरा गोलाना मरायता आदि गाँवों में पुलिया की रपट के नीचे पानी रहेगा ।