BKSNकॉलेज में आजNSUIकार्यकर्ताओं और छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ.वी.पी. लमीणा को ज्ञापन सौंपा। मामलाMAतृतीय सेमेस्टर हिंदी साहित्य विषय के कथित गलतATKTपरिणाम से जुड़ा है।छात्रों का आरोप है कि उन्होंने संबंधित विषय की परीक्षा दी थी और आंतरिक मूल्यांकन भी पूर्ण किया था।इसके बावजूद परिणाम में एटीकेटी दर्शाई गई है।छात्रों ने इसे तकनीकी या मानवीय त्रुटि बताया।