थानपुर गांव के रहने वाले ओमकार ने रविवार को 3:00 बजे करीब बताया कि उनकी नगला जैत गांव में जमीन है जिसको गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति बदमाशी के दम पर जबरन उनकी जमीन को जोत देता है। जिससे परेशान होकर जिलाधिकारी बदायूं को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।