कटनी मैहर मार्ग का बाईपास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, चारों तरफ लाइट बंद, बिजली कनेक्शन नहीं
भारत सरकार के द्वारा कटनी मैहर मार्ग पर बाईपास का निर्माण कराया गया है पर इस बाईपास पर रात के समय पर किसी प्रकार की बिजली नहीं चालू होती है मौके से ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के नाम पर गायब है वहीं बिजली के पलों में विद्युत कनेक्शन भी नहीं किया गया है जिसके चलते लाइट बंद रहती है और सर्विस रोड पूरी तरीके से जर्जर हैं