तिरोड़ी: सीतापठोर में खेत गई महिला का शव दूसरे दिन कुएं में मिला, पुलिस ने जांच शुरू की
अपने खेत के तरफ गई 58 वर्षीय महिला की आज 15 अक्टूबर बुधवार की सुबह करीब 08 बजे खेत में बने कुएं में लाश तैरते हुए बरामद की गई। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापठोर की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीतापठोर निवासी 58 वर्षीय महिला तारन बाई पति काशीराम वाघाड़े 14 अक्टूबर की शाम अपने खेत की तरफ गई थी।