बेगूसराय: रतनपुर थाना पुलिस ने BP स्कूल के पास से 1 खोए बच्चे को किया बरामद, SP ने दी जानकारी
रतनपुर थाना की पुलिस में एक खोए बच्चे को बीपी स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने शनिवार की शाम 5:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी. इस संबंध में SP ने बताया कि रतनपुर थाना अंतर्गत मियाचक से 05 वर्षीय चित्रांशदीप खो गया था. पुलिस को जानकारी मिलते ही उसे बीपी स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया है.