मंझनपुर: कौशांबी कोर्ट की महिला क्लर्क के साथ हुई साइबर ठगी, पिठासीन अधिकारी के मोबाइल को हैक कर मांगे गए रुपए, केस दर्ज
कौशांबी के साइबर क्राइम थाने में शुक्रवार की शाम एक केस फाइल किया गया है।बताया जाता है कि कौशांबी कोर्ट की महिला क्लर्क अभिलाष द्विवेदी ने बताया कि उनके पिता सीन अधिकारी हेमंत कुमार का मोबाइल हैक हो गया था।हैकरो ने ₹20000 मांगा तो उन्होंने अधिकारी का नंबर समझ कर फौरन ट्रांसफर कर दिया। अधिकारी से बात हुई तो होश उड़ गए।साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हो गया।