शुक्रवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के पानीपत—खटीमा हाईवे पर ट्रक व कार की भिडंत में कार सवार मालैंडी निवासी अवि निर्वाल नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तालाब रोड़ शामली निवासी ऋषभ संगल, बड़ा बाजार निवासी राघव व रिषभ भारद्वाज व खरड़ निवासी सोनू खोखर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।