साईं खेड़ा: शिक्षक हल्के वीर पटेल ने शासकीय प्राथमिक शाला उसराय को बनाया सुंदर, नागरिकों ने की प्रशंसा
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साईं खेड़ा विकासखंड में आने वाले ग्राम उसराय में शिक्षक हल्के वीर पटेल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला को सुंदर बना दिया गया है, उनकी मेहनत ने विद्यालय को चारों ओर पेंटिंग कर विद्यालय को सुंदर बनाया गया है जिससे स्कूली बच्चों में उत्साह है, शिक्षा क्षेत्र में बेहतर पढ़ाई के लिए शिक्षा घर के वीर पटेल द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है, ।