चास: बोकारो समाहरणालय में जनता दरबार, उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं
Chas, Bokaro | Sep 16, 2025 बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में *उपायुक्त अजय नाथ झा* ने *आम जनता से जुड़ी समस्याओं* पर क्रमवार सुनवाई की। इसी क्रम में *चास निवासी मोनिका विश्वकर्मा* ने अपने सास–ससुर के साथ आयोजित जनता दरबार में अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि *आर्थिक कठिनाइयों के कारण वाहन की किस्तें समय पर जमा नहीं हो पाई थीं,