गुमला: पतिया निवासी 35 वर्षीय संजू बढ़ई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों के पहुंचने पर हुआ पोस्टमार्टम
Gumla, Gumla | Jan 9, 2026 गुमला सदर थाना क्षेत्र के पतिया गांव के रहने वाले 35 वर्षीय संजू बढ़ई ने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।घटना के विषय में जानकारी देते हुए उसकी भाई दिल मोहन बढ़ई ने बताया की लगभग 2 महीना पहले वह गांव आया था बक्सर से, और उसका पूरा परिवार बक्सर में मजदूरी का काम करता है रात को दरवाजा बंद कर पाइप के सहारे साड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।