जवाली: जवाली के 32 मील में पकड़े गए चरस तस्करों के एक अन्य साथी सफाड़ी निवासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jawali, Kangra | Oct 20, 2025 बीते दिनों पुलिस क़ी टीम ने जवाली के 32 मील में तहसील शाहपुर कंडी व नूरपुर के चरस तस्करो को 1 किलो 122 ग्राम. चरस के साथ पकड़ पुलिस थाना जवाली में मामला दर्ज किया था. इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से सोमवार दोपहर बाद एक बजे मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए चरस तस्करों के साथी क़ी पहचान रमेश कुमार निबासी सफाड़ी जिला कुल्लू के रूप में हुई है.