रफीगंज: लट्टा पंचायत में पंचायत समिति प्रतिनिधि ने जितिया पर्व का फल किया वितरण
रफीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत लट्टा क्षेत्र संख्या 05 के पंचायत समिति प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव के तरफ से जितिया के अवसर पर लट्टा पंचायत में फल वितरण किया गया है। उन्होंने ने रविवार को शाम बताया कि लगातार पांच सालों से जितिया पर्व के अवसर पर फल का वितरण करता आ रहा हूं।इस मौके पर पप्पू कुमार, मुलायम यादव ,राजेश कुमार, मनीष, विकाश ,कुंदन, अमित ,प्रिंस ,सत्यम, धन