फतुहा: नदी थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने पूजा पंडाल आयोजकों और डीजे संचालकों के साथ बैठक की
Fatwah, Patna | Sep 15, 2025 नदी थाना परिसर में पूजा पंडाल आयोजकों और डीजे संचालकों के साथ थानाध्यक्ष शंकर कुमार झा ने दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित किया है। बैठक में सम्मसपुर पूजा समिति,मौजीपुर पूजा समिति,जेठुलीपूजा समिति, कच्चीदरगाह पूजा समिति, सब्बलपुर पूजा समिति समेत थाना क्षेत्र के सभी समिति के लोग बैठक में शामिल हुए हैं। सभी आयोजनों को थानाध्यक्ष ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।