हलसी थाना क्षेत्र में बरदोखर मुसहरी के समीप नशे की हालत में पिकअप चालक ने बाइक में टक्कर मार दिया. घटना शुक्रवार अपराह्न 4 बजे की है.बाइक नहर में गिर गया. जिससे बाइक चालक की जान बची. पुलिस ने मामले में सांढ़माफ गांव के रहने वाले साहो यादव के पुत्र पिकअप चालक सुमन कुमार उप सोनू कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार अपराह्न 2 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है.