अजयगढ़: अजयगढ़ के वन विभाग कार्यालय में सेवानिवृत्त व स्थानांतरित कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित
वन परिक्षेत्र कार्यालय अजयगढ़/धरमपुर में धरमपुर रेंज से बीटगार्ड अय्यूब खान, विकाश मिश्रा नंदराम अहिरवार मनीष शुक्ला के स्थानांतरित एवं सेवानिवृत्त वनरक्षक भानसिंह के सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में धरमपुर के परिक्षेत्र अधिकारी वैभव सिंह चंदेल, अजयगढ़ के वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज दुवे,परिक्षेत्र सहायक,वनरक्षक व स्टाफ उपस्थित रहा।