बडोनी: दतिया और सोनगीर के बीच रेलवे लाइन पर ट्रेन से टकराकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
Badoni, Datia | Oct 20, 2025 दतिया और सोनागिर के बीच रेलवे अपलाइन पर ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है शिरोमण सिंह बघेल पत्र बच्ची लाल बघेल एवं 36 साल 89 रेलवे कॉलोनी दतिया ट्रॉली मैन रेलवे स्टेशन दतिया सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति का सब रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में और लिया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रखवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर