पीपलखूंट: कचौटीया विद्यालय में साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और पोक्सो अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिस जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कचौटीया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं पोक्सो अधिनियम से संबंधित विषयों पर ओर यातायात नियमों की विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।