शामली: शामली जिले में हुई मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी ढेर, संजीव जीवा गैंग का शूटर बताया जा रहा
Shamli, Shamli | Oct 24, 2025 गुरूवार रात करीब साढ़े 11 बजे एसपी NP सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व झिंझाना थाना पुलिस एवं बदमाशों के बीच वेदखेडी इलाके में हुई मुठभेड़ में खादरवाला मुजफ्फरनगर निवासी 1 लाख के इनामी संजीव जीवा गैंग के शूटर फैसल को गोली लगी, जिसे उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 2 पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, 2 बाइकें बरामद की हैं, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।